चीन के केंद्रीय बैंक ने बाजार में नकदी बढ़ाई
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2016 | 

बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने मंगलवार को बाजार में नकदी बढ़ाई।पीबीओसी ने 65 अरब युआन (लगभग 10 अरब डॉलर) मूल्य के सात दिवसीय रिवर्स रिपर्चेज समझौते (रेपो) किए। रिवर्स रेपो प्रक्रिया के तहत केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों से इस समझौते के तहत प्रतिभूति खरीदते हैं कि भविष्य में उन्हें वापस बेच दिया जाएगा।
पीबीओसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रिवर्स रेपो समझौता 2.25 प्रतिशत यील्ड पर किया गया। सोमवार को भी पीबीओसी ने इतने ही यील्ड के साथ बाजार में 65 अरब युआन की नकदी बढ़ाई थी। इस समझौते के साथ पीबीओसी ने बाजार में मंगलवार को शुद्ध 15 अरब युआन की नकदी बढ़ाई है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)