चीन, नेपाल के बीच व्यापार व निवेश बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2017 | 

बीजिंग। चीन और नेपाल के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान व्यापार और निवेश बढ़ा है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक संबंध बढ़े हैं। चाइना काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के अध्यक्ष जियांग जेंगवे ने बताया कि जनवरी 2017 में दोनों देशों के बीच व्यापार सालाना आधार पर 24 फीसदी बढक़र 8.504 करोड़ डॉलर रहा है।
जियांग ने बीजिंग में ‘राउंडटेबल ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन नेपाल’ में कहा कि पिछले दशक में द्विपक्षीय व्यापार 10.8 करोड़ डॉलर से बढक़र 88.8 करोड़ डॉलर हो गया। नेपाल में चीनी उद्यमों का प्रत्यक्ष निवेश जनवरी के अंत में कुल 35.5 करोड़ डॉलर रहा। इसमें जलविद्युत, विमानन, खनिज और चिकित्सा उपचार शामिल है।
नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि चीन, नेपाल का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा माध्यम है और यह दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। नेपाल सरकार ने चीनी उद्यमों की ओर से बुनियादी ढांचे, तेल, आधुनिक कृषि और पर्यटन सहित प्रमुख क्षेत्रों में और निवेश का स्वागत किया है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)
[@ हनुमानजी का आंसू देखने दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़]
[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]