businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईओएस यूजर्स के लिए चैटजीपीटी ऐप अब भारत में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chatgpt app now available in india for ios users 563223नई दिल्ली। ओपनएआई का चैटजीपीटी ऐप अब भारत में आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली कंपनी ने ऐप की उपलब्धता का विस्तार और देशों में किया है। नए देशों की लिस्ट में अल्जीरिया, अर्जेटीना, अजरबैजान, बोलीविया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, एस्टोनिया, घाना, भारत, इराक, इजरायल, जापान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, कुवैत, लेबनान, लिथुआनिया, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मेक्सिको, मोरक्को, नामीबिया, नाउरू, ओमान, पाकिस्तान, पेरू, पोलैंड, कतर, स्लोवेनिया, ट्यूनीशिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

इस हफ्ते की शुरूआत में, ओपनएआई ने शुरूआत में यूएस में ऐप लॉन्च करने के बाद चैटजीपीटी ऐप को 11 अतिरिक्त देशों में विस्तारित किया।

इनमें अल्बानिया, क्रोएशिया, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जमैका, कोरिया, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, नाइजीरिया और यूके शामिल हैं।

वर्तमान में, ओपनएआई के पास केवल आईओएस के लिए चैटजीपीटी ऐप है और प्लान में एक एंड्रॉयड वर्जन है, जिसे उन्होंने जल्द ही बाजार में लाने का वादा किया है।

इस बीच, कंपनी ने शेयर लिंक नामक एक नए फीचर को पेश किया, जो यूजर्स को दूसरों के साथ चैटजीपीटी कन्वर्सेशन और शेयर करने की अनुमति देता है।

ओपनएआई ने कहा, आपके साझा किए गए लिंक के प्राप्तकर्ता या तो कंवर्सेशन देख सकते हैं या थ्रेड को जारी रखने के लिए इसे अपनी चैट में कॉपी कर सकते हैं। यह फीचर वर्तमान में अल्फा में टेस्टर्स के एक छोटे समूह के लिए शुरू की जा रही है, आने वाले सप्ताहों में सभी यूजर्स तक इसका विस्तार करने की योजना है।

चैटजीपीटी यूजर्स आईओएस पर चैट हिस्ट्री को डिसेबल भी कर सकते हैं।

--आईएएनएस

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]