चायोस ने 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2022 | 

नयी दिल्ली । चायोस ने गुरुवार को बताया कि उसने 'सीरीज सी' की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।
कंपनी
ने बताया कि अल्फा वेब वेंचर्स की अगुवाई में जुटाई गई इस पूंजी का
इस्तेमाल प्रौद्योगिकी, नई भर्ती और स्टोर के विस्तार के लिए किया जाएगा।
इस सीरीज की फंडिंग में मौजूदा निवेशक एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और
थिंक इनवेस्टमेंट्स भी शामिल हुए थे।
नितिन सलूजा और राघव वर्मा ने
साल 2012 में चायोस की स्थापना की थी। देश के छह शहरों में इसके 190 स्टोर
हैं और इसकी योजना साल के अंत तक 100 नए स्टोर खोलने की है।
चायोस
टी बॉट 'चाय मॉन्क्स' के जरिये ग्राहकों को 80,000 कॉम्बिनेशन की चाय ऑफर
करता है। इसके अलावा इसका ऑनलाइन डिलीवरी भी की जाती है।
--आईएएनएस
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]