नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स बढ़ा दिया है और डीजल के निर्यात पर टैक्स घटा दिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, राज्य के स्वामित्व वाली ओएनजीसी द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स गुरुवार से 9,500 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 10,200 रुपये प्रति टन कर दिया गया।[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]