businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र ने घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 centre hikes windfall tax on domestic crude oil 530630नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स बढ़ा दिया है और डीजल के निर्यात पर टैक्स घटा दिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, राज्य के स्वामित्व वाली ओएनजीसी द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स गुरुवार से 9,500 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 10,200 रुपये प्रति टन कर दिया गया।

टैक्स में संशोधन हर पखवाड़े किया जाता है।

सरकार ने डीजल के निर्यात पर भी दर को 13 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 10.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर रोड इंफ्रास्ट्रक्च र सेस शामिल है।

जेट ईंधन पर निर्यात कर हालांकि अपरिवर्तित रखा गया है, जो 5 रुपये प्रति लीटर है।

--आईएएनएस

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]