businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में नीतिगत ब्याज दरों में 0.25फीसदी कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 central bank of china cuts principle lending rates by 25 basis pointsबीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दरों और आरक्षित नकदी अनुपात (आरआरआर) में आज कटौती की जिसका उद्देश्य विश्व की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश में वृद्धि को प्रोत्साहन देना है।

देश की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार गिरावट के बीच यह नीतिगत निर्णय लिया गया है जिससे बैंकों का कर्ज सस्ता होगा और उनके पास कर्ज देने को अधिक धन बचेगा। दि पीपुल्स बैंक आफ चाइना ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि वह उधारी और जमा की ब्याज दरें 0.25- 0.25 प्रतिशत घटा रहा है और आरक्षित अनिवार्यता अनुपात (आरआरआर) में आधा प्रतिशत की कटौती कर रहा है।

इससे पहले चीन के केंद्रीय बैंक ने अगस्त में इसी तरह की कटौतियां की थीं जब स्थानीय शेयर बाजारों में शेयरों के भाव लुढक रहे थे। केंद्रीय बैंक ने सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी की शीर्ष स्तरीय बैठक शुरू होने से पहले यह कदम उठाया है।