नई दिल्ली। केंद्र मंगलवार को अनुदान की पूरक मांगों (2022-23) के दूसरे बैच के लिए संसद की मंजूरी लेगा। अनुदान मांगों के माध्यम से, सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए अतिरिक्त 1,48,133 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। लोकसभा 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए अनुदान की पूरक मांगों पर चर्चा और मतदान भी करेगी।[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]