businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो साल में पकड़ा 50 हजार करोड़ का काला धन

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 caught 50 thousand crore black money in two years 35573नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों के दौरान सरकार के द्वारा 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष कर चोरी को पकड़ा गया है।  इसके अलावा 21,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता लगाया गया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि काले धन पर कार्रवाई से दो साल में 3,963 करोड़ रुपये के तस्करी के सामान को जब्त करने में मदद मिली है। यह इससे पिछले दो साल की अवधि की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। बताया यह भी जा रहा है कि यह आंकड़ा इसके भी पिछले दो साल की अवधि की तुलना में 32 फीसदी ज्यादा है।  सरकार ने देश और देश के बाहर कालेधन पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए उपायों को बताते हुए कहा है कि नए कालेधन के कानून को कड़े जुर्माने के प्रावधान के साथ लागू किया गया है।
जबकि इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज एमबी शाह की अगुआई में एक विशेष जांच टीम का गठन भी किया गया है। बताया जा रह है कि इसके बाद से एसआईटी की कई सिफारिशों को क्रियान्वित करने के काम को भी अंजाम दिया गया है। यहाँ पर 1,466 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है। बता दे कि इससे पिछले दो वर्षो में इस आंकड़े को 1169 पर देखा गया था।