दो साल में पकड़ा 50 हजार करोड़ का काला धन
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2016 | 

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों के दौरान सरकार के द्वारा 50,000 करोड़ रुपये
की अप्रत्यक्ष कर चोरी को पकड़ा गया है। इसके अलावा 21,000 करोड़ रुपये की
अघोषित आय का भी पता लगाया गया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में
कहा कि काले धन पर कार्रवाई से दो साल में 3,963 करोड़ रुपये के तस्करी के
सामान को जब्त करने में मदद मिली है। यह इससे पिछले दो साल की अवधि की
तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। बताया यह भी जा रहा है कि यह आंकड़ा इसके भी
पिछले दो साल की अवधि की तुलना में 32 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने देश और
देश के बाहर कालेधन पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए उपायों को बताते हुए कहा
है कि नए कालेधन के कानून को कड़े जुर्माने के प्रावधान के साथ लागू किया
गया है।
जबकि इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज एमबी शाह की
अगुआई में एक विशेष जांच टीम का गठन भी किया गया है। बताया जा रह है कि
इसके बाद से एसआईटी की कई सिफारिशों को क्रियान्वित करने के काम को भी
अंजाम दिया गया है। यहाँ पर 1,466 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई को शुरू
कर दिया गया है। बता दे कि इससे पिछले दो वर्षो में इस आंकड़े को 1169 पर
देखा गया था।