businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्रांसपोर्टरों केलिए नकदी निकासी सीमा बढे:एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cash withdrawl limit for transporters be increased assocham 130124नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने नोटबंदी के फैसले के बीच सरकार से लॉजिस्टिक्स और परिवहन मालिकों के लिए नकद निकासी की सीमा बढाने का आग्रह किया है। एसोचैम का कहना है कि इन्हें अपने खर्चे पूरे करने के लिए नकदी की जरूरत होती है।

एसोचैम की ओर से जारी बयान के मुताबिक उद्योग मंडल काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम का समर्थन करता है। एसोचैम ने सरकार से लॉजिस्टिक्स और परिवहन मालिकों के लिए नकदी निकालने की राशि बढाने सहित कई अन्य राहत संबंधी कदम उठाने का भी आग्रह किया है।

बयान के मुताबिक एसोचैम के परिवहन और लॉजिस्टिक्स पर ताजा शोध के अनुरूप ट्रक मार्गो पर ट्रकों के आवागमन का खर्च लगभग 10 फीसदी है। चालकों और चालक दल के सदस्यों का पूरा खर्चा नकदी से ही पूरा होता है। नोटबंदी के चलते परिवहन मालिकों को इनके संचालन में परेशानी आ रही है।

पारंपरिक रूप से इस पूंजी की नकदी में ही जरूरत होती है। नोटबंदी का यह फैसला परिवहन कारोबार के लिए परेशानी खडा करने वाला है। उद्योग मंडल ने सरकार से प्रति सप्ताह 50,000 रूपये की नकदी बैंकखातों से निकालने के कदम की समीक्षा करने और इसे बढ़ाकर चार से पांच लाख करने का आग्रह किया है। (आईएएनएस)