कारों मे बिक्री मे गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में यात्री कारों की घरेलू बिक्री चार महीने की वृद्धि के बाद सितंबर में 1.03 प्रतिशत गिर गई। जबकि निर्यात में 9.92 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। ऑटो वाहन निर्माता कंपनियों के समूह सियाम द्वारा जारी आंकडों के अनुसार सितंबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 154882 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 156494 इकाई रही थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि दिवाली को देखते हुए कीमतों में और छूट की उम्मीद में संभवत: लोगों ने अक्टूबर तक खरीददारी टाल दी है जिसका असर बाजार पर देखा गया।
उन्होने कहा कि ग्राहकों की धारणा अभी भी सकारात्मक बनी हुई है। मई से अगस्त तक चार महीने लगातार कारों की घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई थी जबकि अंतिम बार अप्रैल में इसमें 10.15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 8.59 प्रतिशत तथा निर्यात 11.83 प्रतिशत बढ गया। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 21.61 प्रतिशत तथा निर्यात में 7.89 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया जबकि दुपहिया वाहनो की बिक्री 23.81 प्रतिशत और निर्यात 22.16 प्रतिशत बढ गया।
माथुर ने बताया कि कुल मिलाकर वाहनों की घरेलू बिक्री 20.44 प्रतिशत और निर्यात 14.43 प्रतिशत बढ गया। सितंबर में देश में कुल 1904007 वाहन बिके जबकि 331473 वाहनों का निर्यात किया गया। पिछले साल सितंबर में यह संख्या क्रमश: 1580933 और 289662 थी। उन्होंने बताया कि सितंबर में यात्री कारों के अलावा उपयोगी वाहनों में बिक्री 24.88 प्रतिशत और निर्यात 47.78 प्रतिशत बढ गया जबकि वैनों की बिक्री में 10.74 प्रतिशत की की कमी और निर्यात में 122.45 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई। व्यावसायिक वाहनों में मध्यम तथा भारी वाहनों की बिक्री 23.02 प्रतिशत और निर्यात 18.35 प्रतिशत तथा हल्के वाहनों की बिक्री 2.42 प्रतिशत और निर्यात 8.79 प्रतिशत बढी। सभी श्रेणी वगोंü में सबसे ज्यादा 37.99 प्रतिशत का इजाफा स्कूटरों तथा स्कूटियों की बिक्री में देखा गया। इनका निर्यात भी 189.38 प्रतिशत बढ गया। वहीं मोटरसाइकिलों की बिक्री 19.34 प्रतिशत और निर्यात 14.73 प्रतिशत बढा।