कैनन इंडिया ने 6 नए इंकजेट प्रिंटर लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2016 | 

नई दिल्ली। डिजिटल इमेजिंग कंपनी कैनन इंडिया ने मंगलवार को छह नए इंकजेट प्रिंटर भारतीय बाजार में उतारे। इनमें मल्टीफंक्शन मैक्सीफाई एमबी5470, एमबी5170 और सिंगलफंक्शन मैक्सीफाई आईबी4170 शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 22,495 रुपये, 16,495 रुपये और 9,995 रुपये हैं।
कैनन इंडिया के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजूटाडा कोबायाशी ने बताया, ‘‘इन नई श्रृंखला के साथ हमारा लक्ष्य साल 2017 तक इंकजेट प्रिंटर श्रेणी की 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर है।’’
वहीं, पिक्समा टीएस8070 और टीएस5070 प्रिंटर वायरलेस डायरेक्ट प्रोटोकॉल का समर्थन करते हैं, जिससे किसी मोबाइल डिवाइस को भी इससे जोड़ा जा सकता है और प्रिंट निकाला जा सकता है। इनकी कीमतें क्रमश) 17,995 रुपये और 9,995 रुपये है। जबकि मल्टीफंक्शन पिक्समा जी4000 की कीमत 16,995 रुपये है। (आईएएनएस)