businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कनाडा के कड़े लघु अवधि वीजा कानून से व्यापार प्रभावित : सीतारमण

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canada stringent short term visa law hurting services trade sitharaman 180564नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कनाडा के लघु अवधि के वीजा के कड़े कानून के बारे में चिंताओं को उठाया है जिससे भारत से सेवाओं के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में शनिवार को यहां कहा, ‘‘सीतारमण ने अस्थायी विदेशी कामगार कार्यक्रम (टीडब्ल्यूएफपी) जिसे कनाडा ने और अधिक कठोर बना दिया गया है, में सुधार का मुद्दा उठाया है, जिसके कारण भारत से सेवा क्षेत्र के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री फिलिप  शैम्पेन और सीतारमण के बीच एक द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया।

सीतारमण ने कहा, ‘‘जिन भारतीय कंपनियों ने कनाडा में निवेश किया है, उन्हें अपने देश से कर्मचारी को ले जाने में मुश्किल पेश आ रही है।’’

 शैम्पेन ने कनाडा में पेशेवरों का आसान आवाजाही सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हाल में वैश्विक कौशल रणनीतिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत उच्च कुशल तकनीशियनों, प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं आदि के वीजा आवेदन का दो सप्ताह के भीतर निपटारा किया जाएगा।

शैम्पेन ने कहा, ‘‘जो पेशेवर एक साल से कम समय के लिए आएंगे उनके लिए एक फास्ट ट्रैक प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो कन्सीर्ज सर्विस की तरह ही है। इसका कनाडा में निवेश करने वाली कंपनियों तक प्राथमिकता के आधार पर विस्तार किया जाएगा।’’

बैठक में दोनों ही मंत्रियों ने वर्तमान व्यापार जो 8 अरब डॉलर का है, उसे क्षमता से काफी कम बताया और माल और सेवाओं के व्यापार के उच्च स्तर को सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध तरीके से एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर सहमति जताई।
(आईएएनएस)

[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]


[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]