businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रामीण आवास योजना कैबिनेट में मंजूर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cabinet approves rural housing  scheme 162083नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक नई आवास योजना को मंजूरी दी जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए घरों के निर्माण या वर्तमान घरों के पुनर्निर्माण के लिए ऋण के ब्याज पर दो लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाएगी। ब्याज सब्सिडी ऎसे प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए उपलब्ध होगी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के दायरे में नहीं है।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोग नए मकान बना सकेंगे या अपने मौजूदा पक्के मकानों का विस्तार कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले लाभार्थियों को दो लाख रूपये तक की ऋण राशि पर ब्याज-सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने एक बयान में कहा कि इस योजना से ब़डी संख्या में ग्रामीणजनों को लाभ होगा तथा दीर्घकालिक 24 वषों के लिए ऋण प्राप्त होगा।

बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय आवास बैंक इस योजना को कार्यान्वित करेगा। सरकार, राष्ट्रीय आवास बैंक को तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान का वर्तमान मूल्य सीधे प्रदान करेगी और इसके बदले, यह बैंक ब्याज सब्सिडी की राशि प्राथमिक ऋणदाता संस्थाओं (अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों इत्यादि) को अंतरित करेगी।

 इसके परिणामस्वरूप, लाभार्थी के लिए मासिक किश्त कम हो जाएगी। योजना के अंतर्गत सरकार वर्तमान व्यवस्थाओं के माध्यम से लाभार्थियों को तकनीकी सहायता सहित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के साथ उचित समन्वय के आवश्यक उपाय भी करेगी। इस नई योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय इकाइयों में सुधार के साथ, ग्रामीण आवास क्षेत्र में रोजगार सृजन भी होगा। (आईएएनएस)

[@ मुख्यमंत्री राजे बोलीं- JLF सिर्फ फेस्टिवल नहीं, यह तो ‘जंगल की आग’]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]


[@ अमृतसर में सजने लगा दंगल, औजला और छीना में होगा मुकाबला]