सैमसंग गैलेक्सी ‘जे8’ गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2018 | 

नई दिल्ली। सैमसंग ने बुधवार को कहा कि उसका हाल ही में लांच किया गया गैलेक्सी ‘जे8’ स्मार्टफोन देश में 28 जून से में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
इसकी कीमत 18,990 रुपये होगी और यह उपकरण सभी खुदरा दुकानों पर मौजूद होगा। इसे ऑनलाइन सैमसंग के ई-शॉप, पेटीएम, फ्लिपकार्ट व अमेजन से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल व्यापार के निदेशक सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, ‘‘गैलेक्सी ‘जे8’ के साथ उपभोक्ता अपनी तस्वीरों को बिना किसी तीसरे पार्टी एप के लाइव फोकस व उद्योग के पहले पोट्र्रेट डॉली, पोर्टे्रट बैक ड्रॉप व बैकग्राउंड ब्लूज शेप अपने अनुकूल कर सकते हैं।’’
स्मार्टफोन छह इंच के सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले व दोहरे कैमरा नवाचार के साथ उपलब्ध है।
इस उपकरण में 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं, जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड या पेटीएम मॉल से गैलेक्सी ‘जे8’ खरीद सकते हैं और उन्हें 2,000 रुपये का अतिरिक्त नकद राशि प्राप्त होगी।
(आईएएनएस)
[@ पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...]
[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]
[@ इन 10 "स्टेच्यू" को देख आप भी कह उठेंगे, वाह!
]