चीन में आस्ट्रेलिया वीक से कारोबार को लाभ
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2016 | 

केनबरा। आस्टे्रलिया के सबसे बड़े कारोबार आयोजन आस्ट्रेलिया वीक इन चाइना (एडब्ल्यूआईसी) सोमवार से 12 चीनी शहरों में शुरू हो रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन से चीनी कारोबारी साझेदार और उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
आस्ट्रेलिया के कारोबार एवं निवेश मंत्री स्टीव कोइबो ने एक बयान में कहा कि एडब्ल्यूआईसी से आस्ट्रेलिाय में निर्यात बिक्री और निवेश बढ़ेगा, जिससे स्थानीय रोजगार एवं आर्थिक विकास दर बढ़ेगी।
इसमें करीब 1,000 से अधिक व्यवसायों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे, जो चीन में आस्ट्रेलियाई कारोबार, निवेश, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देंगे।
छोटे व्यवसाय एवं सहायक कोषाध्यक्ष मंत्री केली ओडवेयर ने कहा कि चीन के साथ आस्ट्रेलिया के अभिन्न आर्थिक संबंध से छोटे एवं मझोले उद्यमों के विस्तार को नई क्षमताएं मिलेंगी।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)