businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हवाई यात्रा हुई महंगी, एयर इंडिया को मिलेंगे 2500 करोड रूपए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 business class air travel gets expensive with service tax changesनई दिल्ली। अगले वित्त वर्ष से प्रथम दर्जा एवं बिजनेस क्लास के विमान यात्रियों के लिए हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। सरकार ने आम बजट में सेवाकर की दर में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा, सरकार ने संकटग्रस्त एयर इंडिया के लिए 2015-16 में 2,500 करोड रूपए का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने बजट में प्रथम दर्जा एवं बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा के लिए सेवा कर की दर 12.36 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत करने की शनिवार को घोषणा की। नागर विमानन मंत्रालय के लिए कुल योजनागत आबंटन 5,360.95 करोड रूपए और इसका गैर-योजनागत व्यय 621.50 करोड रूपए अनुमानित है।

एयर इंडिया को इस दौरान 2,500 करोड रूपए इक्विटी पूंजी तौर पर आबंटित किया गया है। चालीस हजार करोड रूपए के ऋण एवं बीते वित्त वर्ष तक 36,000 करोड रूपए के घाटे वाली यह विमानन कंपनी सरकारी सहायता पैकेज पर जीवित है। वर्ष 2012 में सरकार द्वारा मंजूरी वित्तीय पुनर्गठन योजना के तहत एयर इंडिया को 2021 तक 30,000 करोड रूपए की इक्विटी पूंजी मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की हवाईअड्डा परिचालक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को बजट में 80 करोड रूपए की बजटीय सहायता उपलब्ध कराई गई है जिसमें से 22 करो़ड रूपए सिक्किम में पाकयोंग हवाईअड्डा परियोजना के लिए आबंटित किया गया है। इसके अलावा, नागर विमानन मंत्रालय के लिए 5,360.95 करोड रूपए के कुल बजट में से योजनागत स्कीमें चलाने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय को 50 करोड रूपए आबंटित किए गए हैं। ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी को 40 करोड रूपए आबंटित किया गया है।