अल्ट्राटेक ने खरीदा जेपी ग्रुप का सीमेंट बिजनस
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2016 | 

नई दिल्ली। एवी बिडला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने
सोमवार को आखिरी लम्हों में अधिक रकम की पेशकश करके जेपी ग्रुप के सीमेंट
बिजनस को खरीदने की डील कर ली।
अल्ट्राटेक 16,189 करोड रूपये की एंटरप्राइज
वैल्यू पर जेपी ग्रूप का सीमेंट बिजनस खरीदेगा।
इसमें यूपी, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के
सीमेंट प्लांट्स शामिल हैं, जिनकी प्रॉडक्शन कैपेसिटी 1.72 करोड टन सालाना
है। अल्ट्राटेक इनके अलावा 4 एमटीपीए कैपेसिटी की ग्राइडिंग यूनिट भी जेपी
से खरीदेगा। इस यूनिट को यूपी में लगाया जा रहा है। वह इस यूनिट को पूरा
करने के लिए अलग से 470 करोड रूपये देगा।
जेपी ग्रुप के एग्जिक्यूटिव
चेयरमैन मनोज गौड ने रिवाइज्ड डील के बाद बताया, हम कर्ज कम करने के लिए
प्रतिबद्ध हैं। मंदी के चलते ग्रुप अभी मुश्किल में है। इससे निकलने के लिए
हम अपनी संपत्तियां बेच रहे हैं।