businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 486 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 budget blues sensex gains 486 points 166203मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रूख बना रहा। निफ्टी ने 8,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है। शाम को सेंसेक्स 485.68 अंकों की तेजी के साथ 28,141.64 पर और निफ्टी 155.10 अंकों की तेजी के साथ 8,716.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 13.12 अंकों की तेजी के साथ 27,669.08 पर खुला और 485.68 अंकों या 1.76 फीसदी तेजी के साथ 28,141.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,159.54 के ऊपरी और 27,590.10 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। मारूति (4.69 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.64 फीसदी), आईटीसी (4.51 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.40 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (2.71 फीसदी), इंफोसिस (1.37 फीसदी), एनटीपीसी (1.27 फीसदी), सन फार्मा (1.06 फीसदी) और ओएनजीसी (0.94 फीसदी) प्रमुख रहे।

निफ्टी सुबह 9.05 अंकों की तेजी के साथ 8,570.35 पर खुला और 155.10 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी के साथ 8,716.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,722.40 के ऊपरी और 8,537.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 227.77 अंकों की तेजी के साथ 13085.24 पर और स्मॉलकैप 217.48 अंकों की तेजी के साथ 13,153.14 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.83 फीसदी), वाहन (3.46 फीसदी), वित्त (2.86 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.79 फीसदी) और बैंकिंग (2.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार शेयरों -सूचना प्रौद्योगिकी (1.25 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), दूरसंचार (0.50 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.32 फीसदी) में गिरावट देखी गई। (आईएएनएस)

[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ पंजाब में बड़े घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनावी जंग में फंसे बडे नेता ]


[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]