businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

49/-में BSNLका अनलिमिटेड कॉल प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl launches unlimited call plan for mere 49 rupees 168993नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिद्धंदिता में चांदी आम आदमी की है। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन से लेकर एयरटेल और यहां तक की बीएसएनएल भी अपनी कमर कस चुकी है। एक के बाद एक नए प्लान पेश किए जा रहे हैं जिनमें असीमित कॉल और मेसेजस के अलावा सस्ता या फ्री मोबाइल डाटा दिया जा रहा है। हालिया ऑफर है बीएसएनएल का, जो रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए महज 49 रूपए ले रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल की स्कीम के बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि यह केवल लैंडलाइन से की जाने वाली कॉल्स पर लागू होगा। इसके तहत मासिक किराया 99 रूपए हुआ करता था जिसे घटाकर 49 रूपए कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह एक्सपीरियंस लैंडलाइन-49 प्लान पेश किया है।

इसके अलावा 3 फरवरी को बीएसएनएल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक 3-जी मोबाइल इंटरनेट दर में कंपनी ने लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की। इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रूपये तक कम हो गई है।

कंपनी के मुताबिक बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है। इसके अनुसार 291 रूपए के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा। वहीं पहले इसमें 2-जीबी डेटा था। अब 78 रूपए के प्लान में दोगुना डेटा 2-जीबी मिलेगा।

[@ कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट! ]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ प्रोफेशनल हुए सितारे, ब्रेकअप के बाद आई फिल्में, कुछ सफल, कुछ असफल]