बीएसएनएल ने अल्ट्रा फास्ट ब्रॉडबैंड सेवाएं लांच की
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

मुंबई। प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठाते हुए भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने शुक्रवार को देश भर में अत्याधुनिक ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (एनजी-ओटीएन) लांच किया, जो बेहद उच्च गति की ब्रांडबैंड सेवा देगी।
संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां एनजी-ओटीएन को लांच करते हुए देश में आधुनिक तकनीक की उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल की सराहना की।
सिन्हा ने कहा कि सरकार ने साल 2018 के दिसंबर तक 2,50,000 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड तथा 1,00,000 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
सिन्हा ने कहा कि एनजी-ओटीएन देश के 100 शहरों में उपलब्ध है और इस परियोजना पर 330 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इस मौके पर बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के कुल 11.5 करोड़ ग्राहक हैं और एनजी-ओटीएन उन्हें बेहद उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा देगी।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और फाइबर होम की साझेदारी से देश को ऐसी कई परियोजनाएं मिलेगी।
(आईएएनएस)
[@ जानिए:सेहत से जुडी इन बातों को ]
[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]
[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]