businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई ग्रुप-ए में शामिल होंगी 48 और कंपनियां

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bse to add 48 more companies to group a from july 17 236714मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 48 और कंपनियों को समूह ‘ए’ में किया शामिल किया है, जो 17 जुलाई से प्रभावी होगी।

समूह ‘ए’ में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है, जिसके शेयरों का सबसे सक्रिय रूप से कारोबार होता है और उन्हें अनुपालन और कार्रोपेट प्रशासन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए जाना जाता है।

बीएसई के मुताबिक इंटरग्लोब एविएशन, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, क्रॉमटनन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, फ्यूचर रिटेल, आईडीएफसी बैंक, टाटा मोटर (डीवीआर) और लार्सन एंड टुब्रो टेक्नॉलजी समेत अन्य कंपनियों को समूह ‘बी’ से हटाकर समूह ‘ए’ में शामिल किया गया है।

बयान में कहा गया कि बीएसई हर छह महीने पर समूह ‘ए’ की कंपनियों की उनके अनुपालन, कारर्पोरेट प्रशासन और जिम्मेदारी भरे निवेश के प्रदर्शन के आधार पर समीक्षा करती है।
(आईएएनएस)

[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]


[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ पुरुष आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय ]