businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटिश सुरक्षा परिषद ने अदाणी विझिंजम पोर्ट को प्रदान किया 'अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार'

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 british security council awards international security award to adani vizhinjam port 626063तिरुवनंतपुरम । श्रमिकों और कार्यस्थलों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता के लिए अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एवीपीपीएल) को ब्रिटिश सुरक्षा परिषद से 2023 के लिए 'अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार' प्रदान किया गया है।

'एवीपीपीएल अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2024 में विशिष्टता' पुरस्कार हासिल करने वाले दुनिया भर के 269 संगठनों में से एक है।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) के सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कहा,“यह उपलब्धि उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह हमारी पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।”

एपीएसईज़ेड, अदाणी समूह का एक हिस्सा है। यह अपने बंदरगाह गेट से ग्राहक गेट तक एंड-टू-एंड सुविधा प्रदान करता है।

ब्रिटिश सुरक्षा परिषद के मुख्य कार्यकारी माइक रॉबिन्सन ने इस उपलब्धि के लिए अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देते हुए कहा कि वहां काम करने वाले सभी लोगों को इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए।

एपीएसईज़ेड पश्चिमी व पूर्वी तट पर स्थित सात-सात बंदरगाहों और टर्मिनलों के साथ भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और ऑपरेटर है।

कंपनी कोलंबो, श्रीलंका में एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट भी विकसित कर रही है और इज़राइल में हाइफ़ा पोर्ट का संचालन करती है।

--आईएएनएस

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]