ब्रिटेन में टाटा स्टील के कारोबार की आपराधिक जांच
Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2016 | 

लंदन। टाटा स्टील के ब्रिटेन से अपना कारोबार समेटने के घटना के बीच उसके
स्टील कारोबार की अब गंभीर धोखाधडी विभाग (सीरियस फ्रॉड ऑफिस) द्वारा
आपराधिक जांच किए जाने की खबरें आ रही हैं।
पुलिस उन आरोपों की जांच करेगी,
जिसमें यह आरोप लगाए जा रहे थे कि यहां के स्टाफ स्टील निर्माण में
इस्तेमाल होने वाले घटकों के अनुपात और मात्रा लेकर गलत जानकारी देते रहे
हैं।
ब्रिटेन के प्रमुख अखबार द डेली टेलिग्राफ के मुताबिक, यॉर्कशायर
स्थित कंपनी की साइट फिलहाल पुलिस की जांच के दायरे में है।
कंपनी के करीब
नौ कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे
कंपनी के करीब 500 ग्राहकों पर असर पडेगा जिसमें लीएई और रॉल्स रॉयल जैसी
कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा व्यापार मानकों के उल्लंघन की भी जांच की
जा रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही टाटा ने लंबे समय से घाटे में रहने
का हवाला देते हुए ब्रिटेन स्थित अपने स्टील प्लांट को बेचने की घोषणा की
थी।