ब्रेनवेव्ज ने दो नए हेडफोन उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2017 | 

नई दिल्ली। हांगकांग की ऑडियो कंपनी ब्रेनवेव्ज ने सोमवार को दो नए हेडफोन भारतीय बाजार में उतारे। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि बी सीरीज के ये हेडफोन हैं बी 100 और बी 150, जिनकी कीमत क्रमश: 4,199 रुपये और 7,499 रुपये रखी गई है।
इन पर दो साल की वारंटी दी है। कंपनी ने बताया कि ये डिवाइस एमेजन डॉट कॉम के साथ-साथ ब्रेनवेव्जऑडियो डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ ये है ऐश्वर्या की सुसाइड की खबरों का सच ]
[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]
[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]