businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्लैकस्टोन खरीदेगी एमफेसिस की हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 blackstone group to purchase hp enterprises partnership 26290नई दिल्ली। निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने कहा कि वह एमफेसिस में एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 7071 करोड़ रुपये तक में खरीदेगी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी के लिए यह भारत में सबसे बड़ा आईटी सौदा होगा। हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइज की इस समय एमफेसिस में 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध हैं। ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा है, ब्लैकस्टोन, एचपी इंटरप्राइज को 430 रुपये प्रति शेयर क्रय कीमत का भुगतान करेगी। भारत में अधिग्रहण संहिता के तहत इस सौदे से कंपनी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त शेयरों की खरीद के लिए अनिवार्य खुली पेशकश लानी होगी।

इस खबर के बाद बीएसई में एमफेसिस का शेयर शुरुआती कारोबार में 2.03 प्रतिशत चढक़र 475.90 रुपये प्रति शेयर पर खुला। इसके अनुसार खुली पेशकश की ग्राहकी के आधार पर क्रय मूल्य 5,466 करोड़ रुपये से 7,072 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। बताया जा रहा है कि एचपीई तथा ब्लैकस्टोन ने उस मास्टर सेवा समझौते (एमएसए) की शर्तों पर सहमति जताई है जिस पर एचपीई ने एमफेसिस के साथ हस्ताक्षर कर प्रस्ताव किया है।

इस समझौते की अवधि पांच साल की है और दो साल पर इसका नवीकरण किया जा सकेगा। एमफेसिस का परिचालन बैंकिंग, वित्तीय सेवा व बीमा क्षेत्र में है और वह डिजिटल समाधान सहित नई पीढ़ी की सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। एमफेसिस के ग्राहकों में दुनिया के छह शीर्ष बैंक तथा तीन प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनियां शामिल हैं। कंपनी के 16 देशों में 24,000 कर्मचारी हैं।