राजन के लिए स्वामी बने दीवार, दोबारा RBI गवर्नर बनना मुश्किल
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2016 | 

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन
के खिलाफ कमर कस ली है। स्वामी लगातार राजन पर हावी होते जा रहे है। स्वामी
ने अब दावा किया है कि राजन को हटाने के उनके प्रयास को पार्टी का भरपूर
समर्थन मिल रहा है। केंद्र सरकार भी राजन को हटाना चाहती है। स्वामी ने कहा
है कि राजन के हटाने के उनके प्रयासों को लेकर पार्टी की तरफ से कोई भी
विरोध सामने नहीं आया है जिसका मतलब है कि उन्हें पार्टी का मौन समर्थन
हासिल है।
स्वामी ने राजन को देश के निवेशकों के लिए ख़तरा बताते हुए पीएम
मोदी को कुछ दिनों पहले ही खत लिखा था, जिसमें उन्होंने मांग की है कि या
तो राजन को पद से हटा दिया जाए या फिर सितंबर में खत्म हो रहे उनके
कार्यकाल के बाद उन्हें दोबारा मौका न दिया जाए।
हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वामी को खत पर सीधे कोई टिप्पणी
करने से इनकार किया है। जेटली ने दावा किया था कि राजन के कार्यकाल के
सिलसिले में कोई भी निर्णय बाहरी प्रभाव से मुक्त रहेगा। इसके अलावा जेटली
ने यह भी भरोसा दिलाया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बीच पर्याप्त
सामंजस्य और सहयोग बना हुआ है। गौरतलब है कि राजन के दूसरे कार्यकाल को
लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशक पशोपेश में पड़े हुए हैं।