businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाइनेंस के सीईओ ने मुक्त भाषण का समर्थन करने के लिए मस्क के ट्विटर में 50 करोड़ डॉलर का किया निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 binance ceo invests $500 mn in musk twitter to support free speech 529371सैन फ्रांसिस्को । प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ ने कहा है कि उनकी कंपनी ने एलन मस्क के ट्विटर में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया क्योंकि वह मुक्त भाषण के 'अत्यंत सहायक' हैं।

सीजेड के नाम से मशहूर झाओ ने लिस्बन में वेब समिट में दर्शकों को बताया कि 'जब हम किसी सौदे में निवेश करते हैं, तो सौदा होने पर हम बहुत सहज होते हैं। अगर सौदा नहीं होता है तो हम बहुत सहज होते हैं। हम हमेशा उस मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं जहां हम उस स्थिति में हों।'

उन्होंने कहा, "नंबर एक यह है कि हम मुक्त भाषण का अत्यधिक समर्थन करना चाहते हैं, ट्विटर एक महत्वपूर्ण मुक्त भाषण मंच है।"

बाइनेंस के सीईओ ने कहा, "मैं एक ट्विटर उपयोगकर्ता हूं।"

झाओ ने कहा कि बाइनेंस मस्क के 'अलग-अलग विचारों' का समर्थन करना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा, "हम ट्विटर पर बॉट्स को कम करने वाली किसी भी चीज का बहुत समर्थन करते हैं।"

ट्विटर बॉस मस्क ने घोषणा की है कि उपयोगकर्ता अपने खातों को नए ब्लू प्लान के साथ 8 डॉलर की कीमत पर सत्यापित करवा सकते हैं।

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति ने यह भी कहा कि 'देश द्वारा समायोजित मूल्य क्रय शक्ति समता के समानुपाती है।'

मस्क ने उन अतिरिक्त लाभों का उल्लेख किया जो उपयोगकर्ताओं को नए ट्विटर ब्लू प्लान के साथ मिलेंगे, जिसमें 'उत्तर, उल्लेख और खोज में प्राथमिकता, लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता, आधे से अधिक विज्ञापन' शामिल हैं।

झाओ ने स्वीकार किया कि उनके पास इस बारे में विवरण नहीं है कि अभी ट्विटर मुख्यालय के अंदर क्या हो रहा है।

--आईएएनएस

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]