businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिला बैंक मर्ज होगी एसबीआई में

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bhartiya mahila bank will be merged in sbi 186709नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का भारतीय स्टेट बैंक में विलय किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के लिए बेहतर बैंकिंग सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा,यह फैसला एसबीआई के बडे नेटवर्क के लाभ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एसबीआई की पहले से ही 126 एक्सक्लूसिव महिला शाखाएं है जबकि बीएमबी की केवल सात हैं। बीएमबी में एसबीआई जितना कवरेज प्राप्त करने की प्रबंधकीय और प्रशासनिक लागत कहीं ज्यादा है। इसी लागत में एसबीआई के माध्यम से महिलाओं को कहीं ज्यादा ऋण मुहैया कराए जा सकेंगे।

बीएमबी का गठन 2013 में किया गया था। पिछले तीन सालों में इस बैंक ने महिलाओं को कुल 192 करोड रूपये का ऋण बांटा जबकि एसबीआई समूह ने इसी अवधि में कुल 46,000 करोड रूपये का ऋण महिलाओं को दिया। बता दें, एसबीआई की 20,000 से अधिक शाखाएं है। इसमें करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं जिसमें 22 फीसदी महिलाएं हैं। (आईएएनएस)

[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]


[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]


[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]