businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti infratel profit increased 25 percent 161605नई दिल्ली। दूरसंचार टॉवर अवसंरचना सेवा प्रदाता भारती इंफ्राटेल के मुनाफे में वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी को 620 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में हुए 495 करोड़ के मुनाफे से अधिक है।

भारती इंफ्राटेल के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने बताया, ‘‘देश भर में डिजिटलाइजेशन की लहर के कारण भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में डेटा की मजबूत विकास दर देखी जा रही है। स्पेक्ट्रम में भारी निवेश करने के बाद ऑपरेटरों का जोर उनकी नेटवर्क क्षमता और पहुंच को बढ़ाने पर है। इसी का नतीजा है कि इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।’’

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंपनी को कुल 3,401 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में यह 3,106 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की टॉवर क्षमता 90,255 है।
(आईएएनएस)

[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]


[@ इन विदेशी कारों ने साल 2016 में देश में मचाई धूम]


[@ Punjab Polls-परम्परागत राजनीति से बहुत अलग इस बार के चुनाव ]