businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल, एसके टेलीकॉम में नेटवर्क करार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel sk telecom tie up to build advanced network in india 255980नई दिल्ली। भारती एयरटेल और कोरिया की दूरसंचार कंपनी एसके टेलीकॉम ने बुधवार को एक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत देश में उन्नत नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में यहां कहा गया कि यह भागीदारी कई क्षेत्रों के लिए की गई है, जिसमें नेटवर्क अनुभव बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का विकास, मशीन लर्निंग समेत उन्नत डिजिटल टूल्स का लाभ उठाने के लिए बिग डेटा और वैयक्तिकृत टूल्स का निर्माण शामिल है।

दोनों कंपनियां मिलकर 5जी नेटवर्क, नेटवर्क फंक्शन्स वर्चुअलाइजेशन (एनएफवी), सॉफ्टवेयर डिवाइन्ड नेटवर्किंग (एसडीएन) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के विकास के साथ ही साथ मिलकर भारतीय संदर्भ में इन प्रौद्योगिकियों के परिचय के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र का विकास करेगी।

भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने बताया, ‘‘यह साझेदारी एक ऐसी कंपनी की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर भारत में एयरटेल के ग्राहकों के लिए नाटकीय रूप से बेहतर अनुभव लाएगी, जिसने दुनिया में सबसे अच्छा मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क बनाया है।’’

एसके टेलीकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्क जूंग-हो ने कहा, ‘‘एसके टेलीकॉम नए नेटवर्क के नवाचारों को प्राप्त करने के लिए भारती के साथ मिलकर काम करेगा ताकि भारती के ग्राहकों के लिए अधिक से अधिक मूल्य उपलब्ध करा सके।’’
(आईएएनएस)

[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ भूत की आवाज सुनकर पहले भागे मुखिया फिर भागे बच्चे, लेकिन....?]