businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल, GBI का मध्यपूर्व नेटवर्क विस्तार के लिए समझौता

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel gbis middle east network expansion agreement 33280दुबई । दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने रविवार को कहा कि उसने जीबीआई के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मकसद एयरटेल की पहुंच मध्य पूर्व के कई देशों में बढ़ाना और जीबीआई के साझेदारों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

भारती एयरटेल के वैश्विक वॉयस और डाटा कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, ‘‘जीबीआई इस क्षेत्र में एक प्रमुख नेटवर्क संपत्ति होने के कारण हमारे ग्राहकों के अनुभव तो बेहतर करेगी ही, साथ ही अपने ग्राहकों को भी एयरटेल ग्लोबल के 50 देशों में फैले नेटवर्क तक विस्तार की सुविधा देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मध्य पूर्व बाजार की दूरगामी संभावनाओं को देखते हुए यह साझेदारी एयरटेल बिजनेस की दूरगामी रणनीति के अनुरूप है।’’

जीबीआई के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्र ईद ने कहा, ‘‘एयरटेल के साथ साझेदारी कर के, अपने नेटवर्क का एयरटेल के ग्राहकों तक विस्तार कर के और अपने ग्राहकों तथा साझेदारों के लिए अपने वैल्यू प्रोपोजिशन का लाभ बढ़ाकर हम काफी हर्षित हैं।’’

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता संख्या के लिहाज से भारती एयरटेल दुनिया की तीन सबसे प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है।(आईएएनएस)