‘वाट्स एप बिजनेस’ का बीटा वर्शन आईओएस के लिए उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। ‘वाट्सएप बिजनेस’ का बीटा वर्शन आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो एक फ्री-टू-डाउनलोड संचार टूल है, जिसे विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के लिए डिजायन किया गया है।
वाट्स एप के नए फीचर्स का परीक्षण करनेवाली फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की शुक्रवार की रिपोर्ट मेंं बताया गया, ‘‘एंड्रायड के लिए आधिकारिक वाट्स एप बिजनेस फॉर एंड्रायड आईओएस का संगत वर्शन है और बहुत सारे यूजर्स ने जानकारी दी है कि आखिरकार आज यह बीटा रूप में उपलब्ध हो गया।’’
‘वाट्स एप बिजनेस’ को जनवरी 2018 में लांच किया गया था और अब तक यह केवल एंड्रायड डिवाइसों के लिए ही उपलब्ध था।
यूजर्स को इसमें अपने वर्तमान वाट्स एप एकाउंट और कांटैक्ट्स को स्थानांतरित करने की अनुमति दी है। साथ ही यह एप यूजर्स को अपने बिजनेस प्रोफाइल को कस्टमाइज करने और बिजनेस ऑवर को कन्फिगर करने का भी विकल्प देता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि बीटा वर्शन सभी देशों में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]
[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]