सावधान! बैंकों में कार्य दिवस कम,छुटि्टयां ज्यादा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | 

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक छह दिन यानी 28 मार्च से पांच अप्रैल तक खुलेंगे कम, बंद अधिक रहेंगे। इस दौरान तकरीबन हर दिन छुट्टी जो पड रही है। बैंकों के लगातार कई दिनों तक बंद रहने से बैंकिंग कामकाज पर असर पडेगा और एटीएम नकदी के अभाव से जूझेंगे। आम तौर पर बैंक एटीएम में प्रत्येक दो दिन के अंतराल पर नकदी डालते हैं। बैंकों की छुियों को देखते हुए कई संस्थानों ने अपना बैंकिंग कामकाज 27 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है। बता दें, इस दौरान केवल 30 मार्च और 4 अप्रैल को बैंक खुलेंगे, लेकिन वह भी केवल आधे दिन के लिए। ज्ञात रहे, 28 मार्च को राम नवमी, 29 मार्च को रविवार, 1अप्रैल को खातों की वार्षिक बंदी होगी, 2 अप्रैल को महावीर जयंती, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 4 अप्रैल को हाफ डे (शनिवार) व 5 अप्रैल को रविवार का अवकाश है।