businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुनाफे में तेज गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank of maharashtra sharp drop in profits 36312चेन्नई। सरकार के स्वामित्व वाली बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गुरुवार को बताया कि साल 2015-16 के उसके शुद्ध मुनाफे में नाटकीय रूप से 100.69 करोड़ रुपये की कमी हुई है, जबकि साल 2014-15 के दौरान यह 450.69 करोड़ रुपये थी।

बंबई शेयर बाजार में दाखिल किए गए रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि कर्ज और अग्रिम राशि के रूप में 95.45 करोड़ रुपये की रकम को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। साथ ही 54.21 करोड़ रुपये की राशि को डूब गए कर्ज के रूप में डेबिट किया गया है।

बैंक की समीक्षाधीन अवधि में कुल 14,072 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 13,671.42 करोड़ रुपये की आय हुई थी। जबकि उसके फंसे हुए कर्जों के लिए 1,927.41 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष में 1,541.71 करोड़ रुपये था।

बैंक की सकल और शुद्ध गैरनिष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) में 31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में क्रमश: 10,385.85 करोड़ रुपये और 1,541.71 करोड़ रुपये रही। जबकि 31 मार्च 2015 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह क्रमश: 6,401.06 करोड़ और 4,126.57 करोड़ रुपये थी। (IANS)