businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘बैंक लॉकर सील, आभूषण जब्त करने जैसा कोई कदम नहीं’

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank locker seal no steps to seize jewelery 124576नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बैंक लॉकरों को सील करने और आभूषणों को जब्त करने जैसी ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही।

कुछ मामलों में 2,000 रुपये के नए नोटों से स्याही निकलने की खबरों पर भी मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट की।

मंत्रालय ने अधिकारिक रूप से ट्वीट कर कहा, ‘‘यह केवल कपोल कल्पना है कि सरकार का अगला कदम बैंक लॉकरों को सील करना और आभूषणों को जब्त करना है। ऐसी बातें निराधार हैं। बैंक लॉकरों को सील करने और आभूषण जब्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’’

मंत्रालय ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के नए नोटों में सुरक्षा की दृष्टि से कई विशेषताओं शामिल किया गया है, जिनमें ‘उत्कीर्ण’ मुद्रण भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सही नोट की पहचान के लिए जब आप इसे कपड़े पर रगड़ेंगे तो एक टर्बो विद्युत प्रभाव उत्पन्न होता है और इसी कारण स्याही कपड़े में लग जाती है।’’(आईएएनएस)