businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देशभर में 10 लाख बैंक कर्मचारी 29 को हडताल पर

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank employees to go on strike on july 29 35958चेन्नई। बैंक क्षेत्र से संबंधित सरकारी कदमों के खिलाफ करीब 10 लाख बैंककर्मी 29 जुलाई को हडताल पर रहेंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बैंक संघों के संयुक्त फोरम (यूएफबीयू) की बुधवार को हैदराबाद में हुई बैठक में 29 जुलाई को हडताल का निर्णय लिया गया।

यूएफबीयू में बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियन शामिल हैं, जिनमें एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ शामिल हैं। एआईबीईए के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कमजोर करने वाली नीतियों, अनुचित पूंजीगत निवेश, बैंकों के समेकन और विलय, नए बैंक लाइसेंस जारी करने, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिक निजी निवेश को मंजूरी देने वाली नीतियों पर काम कर रही है।

वेंकटचलम के मुताबिक, बैंकिंग क्षेत्र में कुल बुरा ऋण बढक़र 10 लाख करोड रुपये हो गया है। बैंकों के इन ऋणों के बढऩे के कारण बड़े कॉर्पोरेट घराने और कर्ज की वसूली के लिए गंभीर कदम नहीं उठाना है। वेंकटचलम ने कहा कि ये डूबे हुए कर्जे बैंकों के मुनाफे से इतर होते हैं इसलिए इसे घाटा माना जाता है। उन्होंने जानबूझकर स्वयं को डिफॉल्टर घोषित करने वालों के लिए आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि 7,000 से अधिक विल्फुल डिफॉल्टर हैं, जिन पर बैंकों का 60,000 करोड रुपये बकाया है।