विलय के विरोध में13को बैंकों की ह़डताल
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2016 | 

चेन्नई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच अनुषंगी बैंकों के एसबीआई में
विलय के विरोध में देश भर के बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी 13 जुलाई को हडताल
करेंगे।
बैंक कर्मचारियों के सबसे बडे संगठन अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ
(एआईबीईए) तथा अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) ने हडताल का आह्वान
किया है।
इसके अलावा एसबीआई की पांचों अनुषंगी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी 12
जुलाई को भी हडताल पर रहेंगे। इनमें स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक
ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर तथा
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल हैं।
एआईबीईए महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने बताया कि कर्मचारी तथा अधिकारी संघों के
प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर
प्रस्तावित विलय के विरोध में अपना पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि हमने उन्हें
बताया कि इन बैंकों को बंद कर एसबीआई में इनका विलय अपरिहार्य नहीं है।
हमने वित्तमंत्री से कहा कि ऎसे समय जब बैंक जोखिम में फंसे ऋण के मामले
में उलझे हुए हैं और बैंकों को मजबूत किए जाने की ज्यादा जरूरत है बैंकों
के विलय को प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए।