businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए बांग्लादेश ने बिजली की कीमत बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bangladesh hikes electricity prices to reduce subsidy burden 545840ढाका। बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने एक बार फिर खुदरा स्तर पर बिजली की कीमत बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस साल जनवरी से तीसरी बार बिजली के खुदरा मूल्य में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी और नई दर बुधवार से लागू हो जाएगी।
बिजली का औसत खुदरा मूल्य 7.82 टका किलो वॉट से बढ़कर 8.21 टका प्रति किलोवाट होगा।

पहली बार 12 जनवरी और फिर दूसरी बार 31 जनवरी को कीमत बढ़ाई गई थी।
बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरूल हामिद ने पहले कहा था कि गैस आयात में वित्तीय घाटे के बैकलॉग को दूर किया जा सकता है अगर बिजली का मूल्य मासिक आधार पर बढ़ाया जाता है।
--आईएएनएस

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]