बजाज की पल्सर एएस 150 अब तुर्की में भी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2015 | 

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने तुर्की में अपनी पल्सर एएस150 बाइक लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 1.58 लाख रूपए है। बजाज पल्सर एएस150 में 149.5 सीसी का इंजन लगा है। यह फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है।
एएस150 में ज्यादा एलीमेंट पल्सर एएस 200 वाले ही हैं, जिनमें नया `ार्टर फेयरिंग, एक प्रोजेक्टर हैडलैम्प व एक टॉल विंडस्Rीन इनक्लूड हैं। साथ ही इसमें क्लिप ऑन हैंडल बार्स, टेल लैम्प्स व मोस्ट अदर एलीमेंट्स पल्सर एनएस200 से लिए गए हैं। गौरतलब है कि तुर्की में पल्सर एएस150 पल्सर फैमिली का तीसरा मेंबर है।