बजाज पल्सर आरएस 200 अब नए अवतार में
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2015 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल पल्सर आरएस 200 को ब्रांड न्यू डेमोन ब्लैक पैंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। यह नया फीयर द ब्लैक एडिशन एक्जिस्टिंग रेड और यलो पेंट स्कीम के साथ ऑफर किया जाएगा। नई पल्सर आरएस200 में ग्रे एंड रेड बॉडी डीकेल्स है।
इंजन और ब्रेक कैलिपर्स को गोल्ड कलर में पेंट किया गया है। भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने यह एडिशन लॉन्च किया है। पल्सर आरएस 200 में 200 सीसी लिç`ड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। साथ ही इसमें 300 एमएम फ्रंट डिस्क और 230 एमएम रियर डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ बजाज ने एक ऑप्शनल सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी ऑफर किया है। खबरों के अनुसार बजाज जल्द ही पल्सर एएस150 और पल्सर एएस 200 को भी ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दे सकती है।