बजाज आलियांज ने नया यूलिप प्लान पेश किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2016 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने बजाज आलियांज लाइफ प्रिंसिपल गेन नाम का एक नया यूनिट लिंक्ड प्लान जारी किया है।
यह एक यूनिट-लिंक्ड उत्पाद है, जिस पर रिटर्न मिलना सुनिश्चित है। यह प्लान बाजार में मंदी छा जाने के बावजूद प्रीमियम का 101 प्रतिशत रिटर्न के रूप में भुगतान करने का वादा करता है और परिपक्वता अवधि तक निवेश जारी रखने वालों को गारंटीशुदा लॉयल्टी अनुवृद्धि मिलना सुनिश्चित करता है।
परिपक्वता लाभ के रूप में, व्यक्ति को उस तिथि का फंड वैल्यू (गारंटीशुदा लॉयल्टी अनुवृद्धि सहित) या भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का गारंटीशुदा 101 प्रतिशत परिपक्वता लाभ, जो भी अधिक हो, मिलेगा।
प्रिंसिपल गेन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रूप में उपलब्ध है। इसका न्यूनतम प्रीमियम 35,000 रुपये सालाना है। पॉलिसी की अधिकतम अवधि 15 वर्ष है।
इस उत्पाद के साथ, कंपनी ने अपनी गारंटीड बिल्डर पोर्टफोलियो स्ट्रेटजी भी लागू की है। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है, जो पॉलिसी वर्ष के आधार पर इक्विटी और डेब्ट फंड्स में पॉलिसी के आवंटन का स्वत: निर्णय लेता है।
इस प्लान के साथ यह विकल्प है कि इसमें अधिकतम 5 वर्षों तक की अवधि के लिए किश्तों में परिपक्वता लाभ लिया जा सकता है (निपटारा विकल्प)। इससे आप किसी भी अज्ञात मंदी से अपने फंड वैल्यू को बचाने में सक्षम होंगे।
पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर, बीमित राशि या फंड वैल्यू या उस दिन तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत गारंटीशुदा मृत्यु लाभ, जो भी अधिक हो, का भुगतान किया जाता है।
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीइओ, अनुज अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने उन लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस उत्पाद को लाया है, जिनकी जोखिम सहन करने की क्षमता कम है लेकिन वे किसी अन्य मार्केट-लिंक्ड वित्तीय उपकरण की तरह निवेश पर रिटर्न पाने की इच्छा रखते हैं। बाजार में उपलब्ध अन्य यूलिप्स के विपरीत, इसका जीएलए विकल्प से रिटर्न को बढ़ाने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।’’
(IANS)