businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बुरे दिन: किंगफिशर ब्रांड, ट्रेडमार्क को नहीं मिला खरीदार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bad time! no bid get for kingfisher brand trademark 32904नई दिल्ली। बैंकों के कर्ज में दबे शराब उद्यमी विजय माल्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किंगफिशर एयरलाइन्स के ब्रांड और ट्रेडमार्कों की नीलामी शनिवार को खाली गईं, इनके लिए एक भी खरीददार नहीं आया।
366.70 करोड़ रुपए से शुरू होनी थी बोली
कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अपने बकाये की वसूली के सिलसिले में इसकी गिरवी रखी गयी इन संपत्तियों को बोली पर चढ़ाया था और बोली 366.70 करोड़ रुपए से शुरू होनी थी, लेकिन दिलचस्प है कि इसके लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया।
दूसरी बार मिली बैंको को विफलता
माल्या से कर्ज की वसूली के मामले में एसबीआई के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह को दूसरी बार इस तरह की विफलता हाथ लगी है। इससे पहले इस बंद हो चुकी एयरलाइन्स के मुख्यालय किंगफिशर हाउस की नीलामी में भी कोई बोली नहीं मिली थी।