भारत मे धूम मचाने आया सोलर स्कूटर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | 

नई दिल्ली। पेट्रोल की लगातार बढती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ईटीआई डायनामिक्स की ओर से भारत में सोलर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसमें स्मार्ट चाजिंüग टेक्नीक का इस्तेमाल किया है और यह पूरी तरह सोलर एनर्जी पर आधारित बाइक होगी। स्कूटर के ऊपर छतरी के आकार का सोलर पैनल लगाया गया है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर आधारित इस स्कूटर की बैट्री सोलर एनर्जी से चार्ज होगी। यह देश में पहला स्कूटर है जो चलते समय भी चार्ज होगा। एक बार चार्ज होने पर यह करीब 50 किलोमीटर तक लगातार चल सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी।