एसुस का जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को होगा लांच
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | 

नई दिल्ली । ताइवान की मोबाइल निर्माता एसुस अपने जेनफोन 3 सीरिज का नया फोन जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को वेब स्ट्रीमिंग के द्वारा लांच करेगी। नए साल में कंपनी की यह पहली लांचिंग होगी।
जेनफोन 3एस मैक्स सबसे नए एंड्रायड नूगा 7.0 (जेनयूआई 3.0) ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है तथा इसमें ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका बॉडी पूरी तरह मेटल का बना है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल अगला कैमरा है।
इसमें बेहद शक्तिशाली बैटरी है जिससे यूजर लगातार इस पर गेम खेल सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं। इसका 13 मेगापिक्सल कैमरा तेजी से फोकस करता है तथा बेहद शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम है।
(आईएएनएस)
[@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर]
[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]
[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]