लंबी बैटरी, बेहतर कैमरे वाला आसुस का नया स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2017 | 

नई दिल्ली। अमेरिका के लास बेगास में हाल में संपन्न हुए सीइएस 2017 में
जेनफोन एआर और जेनफोन 3 जूम डिवाइस के सफलतापूर्वक लांच के बाद आसुस अब
भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी
बैटरी क्षमता और कैमरे को बेहतर बनाया गया है।
उद्योग के सूत्रों
के मुताबिक, इस डिवाइस में बड़ी बैटरी के साथ ही चमकदार डिस्प्ले होगा।
इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल टोन फ्लैश के साथ तथा आठ
मेगापिक्सल का अगला कैमरा होगा।
पिछले साल कंपनी ने देश में आसुस
जेनफोन 3 सीरीज के स्मार्टफोन उतारे थे, जिसकी डिजाइन, बैटरी, कैमरा आदि को
ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
आसुस के नए फोन के बाजार में आने की तारीख और विवरण के जल्द जारी होने की संभावना है।
(आईएएनएस)
[@ ज्वालामुखी का म्यूजिकल फाउंटेन बदहाल]
[@ हर कोई मेरे साथ सोना चाहता था, बुरे लोगों से भरा है बॉलीवुड]
[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]