एसुस ने दो नए आरओजी गेमिंग लैपटॉप उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2018 | 

ताईपेई। ताईवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज एसुस ने सोमवार को दो नए रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए, जिसे दो अलग-अलग शैली के गेमिंग खिलाडिय़ों के लिए सुधारा गया है।
द वर्ज की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि ‘स्ट्रिक्स स्कार 2’ को उन दर्शकों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है, जो ‘फस्र्ट पर्सन’ के गेम खेलते हैं, जिसमें फ्रेम्स प्रति सेकेंड (एफपीएस) पर जोर दिया गया है। वहीं, ‘स्ट्रिक हीरो 2’ का ‘मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटलफील्ड’ गेम खेलने वाले दर्शक हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘दोनों लैपटॉप में एक ही तरह के चेसिस हैं, जो लाल, हरे और नीले रंग में है। डेल एक्सपीएस की तरह ही इन लैपटॉप्स में बेजल्स काफी कम रखा गया है।’’
कहा जा रहा है कि दोनों लैपटॉप में छह-कोर वाले इंटेल कॉफी लेक कोर आई7-8750एच या कोर आई5-8300 एच प्रोसेसर हैं। इनकी स्क्रीन 15.6 इंच की आईपीएस लेवल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 144 हट्र्ज 1080 पी है। इनमें 32 जीबी रैम के साथ यूएसबी-ए, यूएसबी-सी, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, हेडफोन जैक समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
‘स्ट्रिक्स स्कार 2’ की कीमत 1,999 डॉलर से वहीं ‘स्ट्रिक हीरो 2’ की कीमत 1,699 डॉलर से शुरू होती है। (आईएएनएस)
[@ इन मंत्रों के जाप से नौकरी खिंची चली आएगी, बनेंगे सरकारी नौकरी के योग]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]
[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]