आसुस ने भारत में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए
Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2020 | 

नई दिल्ली। ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार
में 79,990 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च करने की
घोषणा की। आरओजी स्ट्रिक्स जी15/जी17 (जी512/जी712) और स्ट्रिक्स स्कार
15/17 (जी532/जी732) लैपटॉप 10वीं जनरल इंटेल कोर आई7 एच-सीरीज प्रोसेसर के
साथ नए एडिशन हैं।
आसुस इंडिया में सिस्टम बिजनेस ग्रुप और
कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी के व्यवसाय प्रमुख अर्नोल्ड सु ने कहा, आरओजी
लैपटॉप की नई रेंज के साथ हमारा उद्देश्य सबसे शक्तिशाली गेमिंग हार्डवेयर
को एक हल्के, पोर्टेबल और बजट के अनुकूल चेसिस में इंजीनियर करना है।
15-इंच
और 17-इंच स्ट्रिक्स जी और स्ट्रिक्स स्कार लैपटॉप एक शानदार गेमिंग अनुभव
के लिए तीन एमएस (मिलीसेकंड) प्रतिक्रिया समय के साथ एक शक्तिशाली 300
हाट्र्ज उच्च ताजा दर (हाई रिफ्रेश रेट) तक बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
लैपटॉप डीडीआर4 3200 मेगाहट्र्ज रैम और नविदिया जीई-फोर्स आरटीएक्स 2080 सुपर जीपीयू के साथ शानदार फीचर्स के साथ आता है।
स्ट्रिक्स सीरीज में कम विलंबता (लो लैटेन्सी) के लिए वाईफाई 6 नेटवकिर्ंग की सुविधा है।
लैपटॉप में एक तरल धातु कंपाउंड है, जो सीपीयू के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।
(आईएएनएस)
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]