businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसुस का 6,999 रुपये का दूसरा 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 asus launches another 4g smartphone at rs 6999 147876नई दिल्ली। ताइवान की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने अपने नवीनतम 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी और ग्राहक इस महीने के अंत से इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस बात से आश्वस्त हैं कि यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा।’’

फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, जेन यूजर इंटरफेस, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर तथा एक जीबी रैम लगा है।

जेनफोन गो 4.5 एलटीई में आठ जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। आसुस दो साल के लिए गूगल ड्राइव पर 100 जीबी का अतिरिक्त स्पेस भी देता है।

आसुस में पिक्सलमास्टर टेक्नोलॉजी है और आठ मेगा पिक्सल का रियर कैमरा तथा दो मेगा पिक्सल का रियर कैमरा लगा है। (आईएएनएस)