businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसुस ने भारत में ऑल इन वन विंडोज पीसी लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 asus launches all in one windows pc in india 473416नई दिल्ली। आसुस ने शुक्रवार को ऑल इन वन विंडोज कंप्यूटर एआईओ वी241 को पीसी की दोहरी कार्यक्षमता और प्रदर्शन के साथ भारतीय बाजार में 61,990 रुपये में लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, आसुस एआईओ वी241 का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनकी कंप्यूटिंग जरूरतों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरतों को एक पीसी से पूरा करने में सक्षम बनाना है।

एएसयूएस इंडिया और दक्षिण एशिया के लिए सिस्टम बिजनेस ग्रुप मामलों के क्षेत्रीय निदेशक लियोन यू ने एक बयान में कहा, "नए ऑल-इन-वन सॉल्यूशंस की लॉन्चिंग अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करने में हमारी प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित करती है, जो अत्याधुनिक तकनीक प्रदान कर सकती है। यह सहयोग, वर्क एंड प्ले के भविष्य का समर्थन कर सकती है।"

आसुस एआईओ वी241 इंटेल के 11वीं पीढ़ी के टाइगर-लेक आई5 प्रोसेसर के साथ बेहतर ग्राफिक्स सॉल्यूशन के लिए इंटेल के नवीनतम आइरिस एक्सई के साथ आता है।

इस एआईओ में 23.8-इंच की फुल-एचडी नैनोएज डिस्प्ले के साथ वाइड-व्यू तकनीक और एक नियर-इनविजिबल 2 मिमी फिजिकल बेजेल (1) डिजाइन दिया गया है, जो 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है।

इसके अलावा, कंपनी ने फ्रेमलेस 22 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आसुस एआईओ वी222 की भी घोषणा की है।

आसुस एआईओ वी222 सहज मल्टीटास्किंग प्रदर्शन, बेहतर ऊर्जा दक्षता और मल्टीमीडिया क्षमताओं के लिए 10 वीं जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 8 जीबी तक की तेज डीडीआर4 मेमोरी के साथ उपलब्ध है। दोनों मॉडल में 1 टीबी एचडीडी तक और 512 जीबी एसएसडी तक की ड्यूल स्टोरेज क्षमता के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। (आईएएनएस)

[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]