businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियन पेंट्स के मुनाफे में मामूली वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asian paints profits in slight increase 161612मुंबई। पेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एशियन पेंट्स का 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 1.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 489.31 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 482.02 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की सहायक कंपनियों के खातों को मिलकार एशियन पेंट्स की समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 2.6 फीसदी बढक़र 4,353.99 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 4,245.16 करोड़ रुपये थी।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. बी. एस. आनंद ने बताया, ‘‘नोटबंदी के कारण कुछ हद तक डेकोरेटिव कारोबार की मांग प्रभावित हुई, जिससे इस क्षेत्र की विकास दर एक अंकों में सिमट गई।’’

उन्होंने आगे कहा कि होम इंप्रुवमेंट श्रेणी के किचन कारोबार और बाथ कारोबार (ईएसएस ईएसएस) पर नोटबंदी का ज्यादा असर पड़ा है और इस क्षेत्र बिक्री लंबित हुई है।

आनंद ने कहा कि वाहन उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कोटिंग जेवी (पीपीजी-एपी) और औद्योगिक कोटिंग जेवी (एपी-पीपीजी) की अच्छी मांग रही है और औद्योगिक लिक्विड पेंट्स और पाउडर कोटिंग खंड के कारोबार की वृद्धि दर अच्छी रही।

कंपनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में अच्छी वृद्धि दर देखी गई, खासतौर से नेपाल, फिजी और मध्य पूर्व के कुछ देशों से अच्छी मांग आई। वहीं, प्रमुख विदेशी बाजार मिस्र में स्थानीय मुद्रा के अवमूल्यन से कारोबार प्रभावित हुआ। (आईएएनएस)

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]


[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]


[@ जानिए कैसे बढाएं याददाश्त ]